भद्र मास में 05 रविवार होने के कारण जनता में अन अबश्यक वर्षा से उत्पन्न होगी बीमारियाँ


---------- Forwarded message ----------
From: Shriniwas Sharma 
Date: 2015-08-28 17:39 GMT+05:30
Subject: भद्र मास में 05 रविवार होने के कारण जनता में उत्पन्न होंगी नई बीमारियाँ
To: shriniwas sharma



गुजरात में घटनायों के और बढ़ने के साकेत 
इन दिनों शुक्र एवं मंगल की युति बनी हूई है दूसरा मंगल अपनी नीच राशी में है |जिस से देश की पुलिस एवं सैनिको के भ्रष्ट होने की संभवना है |इस के साथ भद्र मास में 05 रविवार होने के कारण यह मास भी जनता के लिए अच्छा नहीं है |इस मास में 05 रविवार होने के कारण प्रतिकूल वर्षा से फसलो को हानी होगी नई नई बीमारिया जन्म लेगी |केंद्र एवं राज्य सरकारों के मध्य दूरी बढ़ेगी |इस के साथ साथ कुछ राज्यों में आन्तरिक कलह के कारण राज्य शक्ता भंग के पूरण योग है |अत यह मास राजनैतिक गलियारों से लेकर नौकरसाहियो के कटु व्यवहार के कारण जनता के लिए ठीक नहीं रहेगा  सही एवं उत्पन्न बीमारियों के कारण आम जनता के लिए ठीक नहीं रहेगा || 
--
कोहू न काहू क़र सुख दुःख दाता |निज कृत कर्म भोग फल पाता||  
गरल सुधा रिपु करें  मिताई ,गोपद सिन्धु अनिल सितलाई .
गरुण सुमेर रैन सम  ताहि ,राम कृपा कर चितवें जाहि  ..
Pt.Shriniwas Sharma
Mo:9811352415                                                      
http://vedicastrologyandvaastu.blogspot.com/
www.aryanastrology.com
Professional charges :Rs1100/Patri,...Prashan  Rs 500
Central bank a/c: SB no: CBIN0/3066728613








Comments

Popular posts from this blog

विवाहिक बिलब को दूर करता है जानकी मंगल या पारवती मंगल का पाठ

दत्तक पुत्र

uch nivas nich kartuti