Posts

Showing posts from December, 2008

वर्ष -२००९ का वर्षफल

वर्ष - २००९ का वर्षफल मंगलमय हो वर्ष आपका , जीवन में बनी रहे मुस्कान धन , दौलत और मान प्रतिष्ठा से पूरण करें तुम्हे भगवान वर्ष २००९ का शुभारम्भ दिन गुरूवार शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को १२ .01 सुबह से हो रहा है । उदित लगन कन्या है . उस दिन पड़ने वाला नक्षत्र धनिष्ट का चौथा चरण है धनिष्ट नक्षत्र का स्वामी मंगल होता है . यह नव वर्ष शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि तथा वज्र नामक योग के साथ शुरू हो रहा है . उस दिन ग्रहों की स्थिति पर ध्यान दिया जाए जो इस प्रकार है .:- लगन कन्या का भावांश २२ - ५२ - २५ , सूर्य १६ - ३१ - ४१ , चन्द्र ३ - ३६ - ३५ , मंगल १९ - २५ - ५२ , बुध ५ - १५ - ७ , गुरु ४ - ५६ - १५ , शुक्र ३ - ३ - २४तथा शनि २७ - ४६ - १३ एवं रहू व केतु के भोगंश अपनी अपनी राशियों में १५ - ३३ - २९ डिग्री के होंगे उस दिन अगर हम ग्रहों की राशियों की चर्चा करें जो इस प्रकार होगी । सूर्य और मंगल धनु राशी में होंगे , शुक्र चन्द्र कुम्भ राशी में , बुध गुरु व राह