Posts

Showing posts from December, 2009

वर्ष २००१० का सामाजिक तथा राजनैतिक प्रभाव

वर्ष २००१० का शुभ आरम्भ हिंदी मास माघ कृषण पक्ष प्रीतपदा दिन शुक्रवार चन्द्रनक्क्षत्र आद्रा के तीसरे चरण से हो रहा है आद्रा नक्षत्र का स्वामी राहू जो इन दिनों गुरु के नवांश में गोचर करेगा फलसरूप नूतन वर्ष मै शनि का मंगल के नवांश मै होने के कारण तथा गुरु का शुक्र के नवांश में गोचर के कारण वर्ष की पर्स्थाती विषमता पूरण होगी इन दिनों गुरु के राशी परवर्तन के कारण जो देश की कुडली के दसम घर मै है राजनेतिक पर्स्थितीय बहुत अनुकूल नहीं होगी नूतन वर्ष मे शुक्र जो सुख का कारक माना गया है सूर्य के नवांश में सूर्य के साथ गोचर के कारण समाज की आर्थ वेवस्था में कमजोरी होगी समाज में नारियो को आपमान सहन करने पड़ सकते है जिस के चलते सरकार पक्ष को भरी नुकसान उठाना पढ़ेगा नूतन वर्ष २००१० मे गुरु तथा शनि की परस्पर द्रस्ती होने के कारण विवक शील व्यकितियो द्वारा समाज को मार्ग दर्शन मिलने के कारण समय समय पर आई समस्यों निस्तारण होता रहेगा वर्ष २००१० में राहू का गोचर गुरु के नवांश में होने के कारण तथा शनि गोचर बुध की राशी कन्या एवं मगल के नवांश में होने के कारण शेयर मार्केट में धाधले वाजी के संकेत है

2010 का आगमन भारत वर्ष के लिए विश्म्तापूरण परिस्थितिओं वाला होगा

2010 का आगमन भारत वर्ष के लिए विश्म्तापूरण  परिस्थितिओं वाला होगा आनेवाला वर्ष २०१० का शुभागमन दिन शुक्रवार तिथि पूर्णिमा तथा आद्र नक्षत्र के तीसरे चरण से आरम्भ हो रहा है. नक्षत्र स्वामी राहू होगा

कालसर्प दोष जोतिषमै है मिथ्या पूरण

आधुनिक समयमै कल सर्प दोष के मधियम से जोतिष मै बढ़ी भिरान्तिसमाज मै बयाप्ता है जिस के कारण जोतिष तथा जोतिशियो मै भिरान्ति पैदा कर रहा है फलसरूप समाज को बढ़ी भिरंतियो का सामना करना पर रहा है अह एक बिद्म्व्ना की बात है यधपि जोतिष सस्त्रो की बात कही जाये तो कालसर्प दोष की कही भी पुष्टिनहीं होती है जबकि आधुनिक समय मै कल सर्प दोष पर चैनल मध्यम से प्रचार प्रसार चरम सीमा पर है जब की इसकी पुष्टी जोतिष के किसी भी शात्र मैं नहीं हो ती है यधपि जोतिष शास्त्रोनो मैं मानवी जीवन को प्रभावित क़र ने वाले अनके योग और दोष हैं जिनका वर्णन मिल ता है लकिन कालसर्प दोष नाम से जन्हा तक मेरा ख्याल है कोई दोष नहीं है जब की बाजार मैं जोतिषयो लिखी गयी पुस्त्नको के भंडार हैं अर्ध कल सर्प दोष तथा पूर्ण कालसर्प दोष थता उसकी शांति की बात समाज मैं आम हो गयी है प्रचार प्रसार के अधिकता के कारण जीविन मैं पीढ़ित लोग जोतिषयो के पास कालसर्प दोष की खूब ही चर्चा करने लगे हैं आधुनिक जोतिषयो के अनुसार जब किसी कुंडली मैं सभी ग्रहे राहू और केतु के प्रभाव मैं आ जा ते हैं तब उसको कालसर्प दोष मन जा ता है तथा कोई एक ग्रहे एक इस

इंडिया टी .वी. में देखाय जाने वाले महाप्रलय के संकेत गलत

इंडिया टी .वी. में देखाय जाने वाले महाप्रलय के संकेत गलत श्री गणेशाय नमः    आधुनिक समय मैं जोतिषी एक मिथ्याचार एवंम भर्मित करने वाली विज्ञानं रह गयी है , जिस के बल पर मात्र समाज को गुमरहा किया जाता है, फल सवरूप जोतिषी से जोतिस्यी के मेथ्याचार के कारण समाज भ्रमित है | तथा जोतिषी से विश्वास हट गया है फलस्वरूप जोतिश आधुनिक समाज  मैं मात्र धन कमाने या मनोबिज्ञान के रूप मैं जाने जाना लगा है | जब की एसा नहीं है , जोतिश एक वज्ञान है और अपने मैं पूरण है जो वदिक काल से चली आ रही है |  दुर्भाग्य का विषय यह है की समाज मैं सही जोतेषी नहीं हैं , दूसरा आधुनिक समाज भी साही जोतिषी का मार्ग दर्शन तथा सही रूप को आपने स्वार्थ के कारण नहीं चुनना चाहा ता है फलस्वरूप समाज व  जोतिषी के कमीओ के कारण जोतिषी जसी प्राचीन विधा आज मिथ्याचार के हात चढ़ गयी है , और समाज मैं आपना विश्वास खो रही है यह एक दुर्भाग्य पूरण विषय है, इस समय इंडिया टीवी चैनल के माधयम से महामाया कलेंडर को साक्षी कारण कर महाप्रलय की बात धोरही जा रही है जो सही नहीं है , कवेल आधुनिक समाज को भ्रमित कर ने वाली है वैदिक जोतिषी