Posts

Showing posts from March, 2010

ज्योतिष करम बदीहै -भाग्य बादी नहीं

देव दुर्लभ मनाब देह  कर्म करने के लिए है  बसे हर प्राणी का कर्म पर पूरण अधिकार होना चाहिए  यह हमारे सद ग्रंथो तथा अबतार बादसभी  का निर्णय है  इस में कोई अतो सूक्ति नहीं  है  अतः एह स्पस्ट  है मनाब कर्म से महानबनता  है लेकिन कर्म ठीक तथा सही दिशा में हो  उस के लिए जोतिष्य मार्ग दर्शन कहा गया  है जोतिष को वेदों की चछु कहा गया  है . इसलिए सही गलत का निर्णय करना  जोतिष की प्राथमिकता है  .अतः जोतिष मार्ग दर्शन के लिए है .लेकिन  मार्ग दर्शन सही हो  उस के लिए गुरु का सही होना  अति अब्स्क  है आधुनिक समाज में बढ़ी बिडम्बना की बात यह की समाज सत्य से परेहट ता जा रहा है  समाज के अधिकतर लोग जो इश्वरी विधान को अपने अंकुल बना कर चलाना  चाहते  है . सत्य  से हट कर जीवन जी रहे है -जो बढ़ी बिडम्बना  तथा आश्चर्य  है  इसी प्रस्थिति में जोतिश्यी सही मार्ग दर्शन मिलना कठिन ही नहीं असमभाब भी है  जोतिष का निरंतर बढ़ता दूर प्रयोग चिंता का विषय है .वेशे तो हमारे देश में हर तीसरा व्यक्ति भविष्य बकता बना हुआ  है  अनेक प्रकार के मत ,सिद्ध धन्तो का नूतन रूप में रोज ही जनम हो रहा  है  जो समाज को लुटने 

मार्गी मंगल के प्रभाब

मंगल जोतिष में बल तथा सेना का कारक माना गया है ,इन दिन मंगल अपनी नीच राशी कर्कमें चल रहा है . जिस ने १०मर्च को मार्गी गति ली है ,देश की कुंडली में मंगल का अपना एक विशेष रोल है .मंगल देश की कुडली में योग कारक का रौल कर रहा है,लेकिन कर्कराशी में होने के कारण जल से सम्भित घटनाये जिन का रूप प्रकिर्तिक हो घटित होने की संभाबना है .अतः मंगल के कर्क राशी में गोचर होने के कारण सुनामी जैसी घटना घटित हो सकती है.इन दिनों मंगल जब शनि के बराबर अंशो में गोचर करेगा राजनैतिक घटनाये प्रभाबत हो सकती है 'अतः २४,२५,२६,२७,मार्च देश में राजनेतिक गत विधि पर बर्तित कर सकती है .इन दिनों कानून में प्रबतन तथा किसी राजनेता को लेकर कानून के प्रभाबित होने के पूरेसंकेत है .एह मंगल may मास में ८म नाबंश में जायेगा .जिस से केंद्र सरकार को भरी मुसीबतों का सामना करना पर सक्ता है मंगल के नीच राशी तथा ८ब नाबंश में होने के कारण अग्नि से भयतथा रेल यता यात पर बिपरीत प्रभाब परेगा अतः मंगल का नीच राशी ८ब नाबंश किसी भी प्रकार का राजनैतिक बदलाब कर सकती है इसी लिए एह अबस्क्य है बिजली सम्बन्धी उपकरणों के प्रयोग तथा किसानो को ख

वर्ष २०१० का सामाजिक तथा राजनैतिक प्रभाव

वर्ष २०१० का सामाजिक तथा राजनैतिक प्रभाव वर्ष २०१० का शुभ आरम्भ हिंदी मास माघ कृषण पक्ष प्रीतपदा दिन  शुक्रवार चन्द्रनक्क्षत्र  आद्रा  के तीसरे चरण से हो रहा है | आद्रा नक्षत्र का स्वामी राहू जो इन दिनों गुरु  के नवांश में गोचर करेगा | फलस्वरूप नूतन वर्ष में  शनि का मंगल के नवांश में  होने के कारण  तथा  गुरु का शुक्र के नवांश  में गोचर के कारण वर्ष की पर्स्थाती विषमता पूरण होगी | इन दिनों गुरु के राशी परवर्तन के कारण जो देश की कुडली के दसम घर मै है | राजनेतिक परिस्थितियां  बहुत अनुकू ल नहीं होगी | नूतन वर्ष मे  शुक्र जो   सुख का कारक माना गया है सूर्य के नवांश में सूर्य के साथ गोचर के कारण समाज की आर्थ वेवस्था  में कमजोरी होगी | समाज में नारियो को आपमान सहन करने पड़ सकते है | जिस के चलते  सरकार पक्ष को भरी  नुकसान उठाना पढ़ेगा | नूतन वर्ष २००१० मे गुरु तथा शनि की परस्पर  द्रस्ती होने के कारण विवक शील व्यकितियो द्वारा समाज को मार्ग दर्शन मिलने के कारण समय  समय पर आई समस्यों निस्तारण होता रहेगा | वर्ष २००१० में राहू का गोचर गुरु के नवांश में होने के कारण तथा शनि गोचर बुध की राशी कन्या ए