आतंकवाद का सफाया

आतंकवाद का सफाया



ज्योतिष अनुसार स्वतंत्र भारत की कुंडली व् एर्ष लगन तथा कर्क राशिः की बनती है.
चन्द्र कुंडली के अनुसार देश में साडेसाती का गोचर है,जो देश की परस्थिति के अनुकूल नही है.,एतः
देश के अंदर मानवीय संसाधनों की कमी तथा ग़लत राजनीतिकरण का चलन जरी है.
कुंडली में शुक्र की दशा तथा केतु की अन्तेर्दशा जो १५-६-२००८ से १५-८-२००९ तक रहेगी.जनता के बीच आतंकवाद क साया तथा राष्ट्रीय स्वाभिमान की कमी के रूप में उभरेगी.शनि की साडेसाती के गोचर के कारन सरकार को पड़ोसी मित्र राष्ट्रों से भी सव्धान्रेहने की आवश्यकता है अन्यथा धोखाधडी की सम्भावना है .
लेकिन ब्रहस्पति का मकर राशिः में गोचर हमारी इस विषम परिस्तिथि में सहयोगी तथा भाग्य उदय का कारन बनेगा
मकर राशिः देश की लगन कुंडली में नोवें घर में पड़ने के कारण देश का भविष्य उज्जवल होगा तथा विश्व के अंदर अपनी प्रतिभा अनोखे रूप में स्थापित करेगा
आतंकवाद जो राज्य व केन्द्र सरकारों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है जिसमे ए दिन सैकरों निर्दोष लोग मारे
जाते हैं ,गुरु के गोचर बदलते ही सरकार को अपने अभियान में अच्छी सफलता मिलेगी तथा देश की जनता को जहाँ एक और सरकारी तन्त्र पैर अविश्वास हो गया है पुरा विश्वास होगा एवं आतंकवादी गतिविधियाँ नाकाम होंगी.
यद्यपि आतंकवाद परनियंत्रण करना सरकार के लिए कठिन चुनौती है लेकिन असंभव नहीं.
१५-८-२००९ तक केतु का अन्तेर होने के कारन देश की सरकारों को आतंकवाद से कदा मुकाबला केर के सफलता प्राप्त होगी
तथा आतंकवादी गतिविधि भी चलती रहेंगी.
१५-८-२००९ के बाद आनेवाली सूर्य की दशा देश के लोकतंत्र का स्वरुप बदल केर एक मजबूत तन्त्र के रूप में उभरेगी.
परिणाम स्वरुप देश की न्याय व्यवस्था कानूनी व्यवस्था देश के अंदर ही नही अपितु विश्व में न्याय प्रियता के लिए विख्यात होगी. इस अवधि में देश के अंदर पल रही गन्दी राजनितिक गतिविधियों का सफाया भी देश की न्याय व्यवस्था द्वारा होगा.
राष्ट्र की आर्थिक सम्पन्नता बढेगी. एतः २००९ वेर्ष देश के अंदर आतंकवाद का तो सफाया करेगा ही इसके साथ साथ देश में अमन चैन की जिंदगी प्रदान करता हुआ विश्व विख्यात होगा
जय हिंद
जय भारत

Comments

richesh said…
NAMASKAR PANDIT JEE

aapka blog bada acha laga .
keep writting .
i will keep on following your blog.

Happy Republic Day

jai Hind
yours
richesh jain
9818960452

Popular posts from this blog

विवाहिक बिलब को दूर करता है जानकी मंगल या पारवती मंगल का पाठ

दत्तक पुत्र

uch nivas nich kartuti