वास्तु में झाड़ू का महत्व




घर की साफ  सफाई में  झाड़ू का बहुत बड़ा भूमिका है |झाड़ू को  घर की लक्ष्मी मना जाता है |कोयोकी यह घर की सफाई के साथ साथ धन संग्रह में  झाड़ू की बहुत बड़ी भूमिका है |इसी लिए हमारे शास्त्रों में  दीपावली पर जब  लक्ष्मी पूजन होता है  तो लक्ष्मी का रूप मानते हूए  झाड़ू  एवं घर की देहली सभी का पूजन  होता है |अत वास्तु में अगर आप अपने परिवार में सुख समर्धि  चाहते हो तो निम्न  कार्य नहीं करने चाहिए  -
१ -झाड़ू लक्ष्मी का रूप है  अत इस से किसी की पिटाई नहीं करनी चाहिए नहीं  इस से घर में कीड़े मकोड़े  मरने  चाहिए  एसा करने से आप के घर से सुख एवं समर्धि दूर चली  जाएगी एवं परिवार में दरिद्रा का निवास हो जायेगा |
२ घर के अंदर कभी भी भूल क्र भी सूर्य अस्त के बाद झाड़ू नहीं लगनी चाहिए  एसा करने से माना जाता है कि धन की देवी लक्ष्मी की लम्बे  समय के लिए विदाई हो जाती है एवं घर में कुलक्ष्मी का वास होने के कारन  प्रतेक कार्य में रूकावट पैदा हो जाती है  अत एसा भूल कर भी न करे |
३ घर के अंदर झाड़ू को कभी भी भूल कर खड़ा नही रखना चाहिए  झाड़ू को खड़ा करना  धन की देवी लक्ष्मी का अपमान माना जाता है एसा करने से लक्ष्मी एवं समर्धि घर से चली जाती है | अत एसा भूल कर  भी न करे |
४ -जो झाड़ू आप के घर रसोई आदि को साफ करती है  उस से भूल कर लेट्रिन  वाशरूम  आदि भूल कर भी साफ नहीं करना चाहिए || एसा करने से नकारात्मक उर्जा का प्रवेश घर के अंदर होता है एवं लक्ष्मी धीरे धीरे घर से किनारा करने लगती है  इस में कोई संदेह नहीं है |
५ -झाड़ू से कभी भी घर के अंदर बने पूजा स्थल  की सफाई नहीं करनी चाहिए एसा करने से घर से लक्ष्मी दूर चली जाती है एवं द्र्दिता का वास हो जाता है  इस में कोई संदेह नहीं है |दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद झाड़ू का पूजन अबस्य करना चाहिए |जिस से लक्ष्मी चिर काल के लिए घर में वास करती है | एवं परिवार में प्र्श्नता रहती है |
६ झाड़ू को उस स्थान जन्हा लोग चप्पल जूते उतारते है भूल करभी नहीं रखना चाहिए एस करने से लक्ष्


Comments

Popular posts from this blog

विवाहिक बिलब को दूर करता है जानकी मंगल या पारवती मंगल का पाठ

दत्तक पुत्र

uch nivas nich kartuti