वर्ष २००१० का सामाजिक तथा राजनैतिक प्रभाव
वर्ष २००१० का शुभ आरम्भ हिंदी मास माघ कृषण पक्ष प्रीतपदा दिन शुक्रवार चन्द्रनक्क्षत्र आद्रा के तीसरे चरण से हो रहा है आद्रा नक्षत्र का स्वामी राहू जो इन दिनों गुरु के नवांश में गोचर करेगा फलसरूप नूतन वर्ष मै शनि का मंगल के नवांश मै होने के कारण तथा गुरु का शुक्र के नवांश में गोचर के कारण वर्ष की पर्स्थाती विषमता पूरण होगी इन दिनों गुरु के राशी परवर्तन के कारण जो देश की कुडली के दसम घर मै है राजनेतिक पर्स्थितीय बहुत अनुकूल नहीं होगी नूतन वर्ष मे शुक्र जो सुख का कारक माना गया है सूर्य के नवांश में सूर्य के साथ गोचर के कारण समाज की आर्थ वेवस्था में कमजोरी होगी समाज में नारियो को आपमान सहन करने पड़ सकते है जिस के चलते सरकार पक्ष को भरी नुकसान उठाना पढ़ेगा नूतन वर्ष २००१० मे गुरु तथा शनि की परस्पर द्रस्ती होने के कारण विवक शील व्यकितियो द्वारा समाज को मार्ग दर्शन मिलने के कारण समय समय पर आई समस्यों निस्तारण होता रहेगा वर्ष २००१० में राहू का गोचर गुरु के नवांश में होने के कारण तथा शनि गोचर बुध की राशी कन्या एवं मगल के नवांश में होने के कारण शेयर मार्केट में धाधले वाजी के संकेत है...