नरेंद्र मोदी को देंगे निकटवर्ती लोग धोखा
नरेंद्र मोदी को देंगे निकटवर्ती लोग धोखा
ज्योतिष के अनुसार नरेंद्र मोदी जी की कुंडली तुला लगन एवं वृश्चिक राशिः की बनती है जिसके अनुसार दुसरे घर में चन्द्र और मंगल की युति के कारण वाणी का विवाद तथा द्वादश भावः में केतु,सूर्य व् बुध होने के कारण पाश योग दर्शाता है । चन्द्र कुंडली के अनुसार वर्तमान समय में बृहस्पति का गोचर मार्गी हो कर चौथे घर पर है। फलसवरूप राजनैतिक गतिविधियों में मोदी जी को अपने निकटम विश्वसनीय लोगों द्वारा धोखे होने की पूर्ण संभावना है। १५ जुलाई ले बाद में जब बृहस्पति वक्री होंगे मोदी जी की राजनैतिक स्थिति में सुधार तथा प्रसिद्धि बढेगी। लेकिन मोदी जी पर चलने वाली सूर्य की महादशा जो १.५.२००६ से १.५.२०१२ तक रहेगी। सूर्य में शनि का अन्तर २२.२.२०१० तक है। जो ठीक नहीं है। अतः मोदी जी पर कानूनी अटकल तथा परेशानी बनी रहेंगी। जिसको लेकर समय समय पर समाज में छवि खराब होने के संकेत हैं। २२.२.२०१० के बाद में बुध का अन्तर आने के कारण तथा बुध का अच्छी स्थिति में स्थिर होने के कारण चहुमुखी विकास होगा। इस से पहले समय कमजोर है फलस्वरूप कोई कानूनी कारवाही राजनैतिक गति विधियों में धोखा या किसी प्रपंच में फसें रहने के संकेत हैं। इसलिए इस समय में सावधानी बरतना तथा निकटतम लोगों पे विश्वास न करना परम आवश्यक व हितकारी सिद्ध होगा।
Comments