21 jun 20 se kam hoga korona sankmarn
२१ जून २०२० को दिन रविवार को चूड़ामड़ी नामक सूर्य ग्रहण होगा | यह ग्रहण दो नक्षत्रो में होगा आद्रा एवं मृगसरा इस में अद्रा नक्षत्र का स्वामी मंगल एवं आद्रा का स्वामी राहु होने से विश्व में राजनैतिक स्थर बड़ा बदलाव संभव है | यह ग्रहण दिल्ली में 10. २२ से १३. ४८ तक होगा एवं १३। ४४ के बाद इस का ग्रास पुराण होगा | इस ग्रहण का ग्रास ९५/ होगा | ज्योतिष शास्त्र अनुसार जब जब चूड़ामड़ी ग्रहण होता है तब कुरुक्ष' हरिद्वार इलाहबाद बनारस में सूर्य उपसना गंगा स्नान पूजा एवं दान का महत्व बढ़ जाता है | माना जाता है जब चुरामडी नामक सूर्य ग्रहण होता है तो बड़े पैमान पर सरकारों का शंकट बड़े पैमाने बड़ जाता है | अत इस ग्रहण प्रभाव स्वरूप अमेरिका चीन पाकिस्तान में सरकार तंत्र में ा जन आक्रोश के चलते परिवर्तन संभव है | इस के साथ भारत देश के अंदर भी कुछ प्रान्त जैसे बंगाल महाराष्ट राजस्थान एवं अन्य राज्यों में जन आक्रोश एवं सरकार के परिबर्तित होने की सम्भावना है पाकस्थान में आंतरिक कलह के चलते इमरान सरकार की छवि अंतर् राष्टीय लेवल पर ख़राब होगी एवं देश के विभाजन की सम्भावना बन सकती है इसी प्रकार अमेरिका के सरकार के खिलाप आंतरिक कलह के चलते देश में विभाजन तक की बात उठेंगी एवं चीन में भी आंतरिक कलह बड़े पैमाने पर जन्म लेगी। देश के अंदर आंतरिक कलह जैसे साइन बाग आदि जैसी घटनाये जो कोरोना के चलते शांत पड़ी हुई है नए रूप में जन्म लेगी एवं केंद्र में शकता रूढ़ पार्टी मोदी सरकार को चिनौती देगी इस के साथ पाक के आतंकबादी जम्मू कश्मीर में सन्ति भंग करने की कोशिस करेंगी जिस से जम्मू कश्मीर में अशांति का बातावरण संभव है। एवं भारत पाक के बीच युद्ध जैसी सम्भावना हो सकती है। लेकिन विशेष ख़ुशी की बात यह कि २१ जून २०२० सूर्य ग्रहण के प्रभाव के चलते कोरोना संमरण जिस से पूरा विश्व परेशान है कम होने यानि ग्राफ गिरने की सम्भवना है। यदपि यह संक्रमण का कहर तो २३ सितंबर २० को जब राहु मिथुन राशि को छोड़ शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश करेगा एवं केतु मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश करेगा यानि अक्टूबर २० में कोरोना कहर से मृत्यु का आंकड़ा लगभग पूरी तरह समाप्त हो चूका होगा लेकिन सूर्य ग्रहण के बाद कोरोना का ग्राफ कुछ गिरेगा एवं १५ जुलाई के बाद कुछ बढ़ेगा लेकिन नियंत्रण में रहेगा। अत आप से अनुरोध है कोरोना से घवराये नहीं बचाब रखे एवं सुरक्षित रहे।
धन्यबाद
पंडित -श्रीनिवास शर्मा {देवज्ञ }
वास्तुविद ज्योतिषी एवं कथावाचक
मोब -9811352415 8826731440
email ; shriniwas73@ gmail.com
धन्यबाद
पंडित -श्रीनिवास शर्मा {देवज्ञ }
वास्तुविद ज्योतिषी एवं कथावाचक
मोब -9811352415 8826731440
email ; shriniwas73@ gmail.com
Comments