NAV VARSH 2015


Subject: सरकार को नई चिनोतिया देगा वर्ष २०१५
>


वर्ष २०१५ का सुभ अराभ बुध बार की रात्रि में ०० .३० am पर हो रहा है अगर उस समय उदय होने बाले ग्रहों की बात करें तो इस प्रकार है -
नव वर्ष के प्रवेश के समय क्रतिका नक्षत्र का प्रथम चरण होगा तथा लग्न कुंडली कन्या लग्न का है एवं स्पष्ट ग्रहों की स्थति इस प्रकार है - लग्न में राहू  शनि वरशिक राशी में  सूर्य एवं वुध की स्थति धनु राशी में होगा |मगल अपनी उच्च राशी शुक्र के साथ होगा  इस कुंडली के सपतम भाव केतु है अत इस वर्ष में आतंकबाद एक नई चिनोति होगी शुक्र का मंगल के साथ होने के कारण बलात्कार की घटना जन्म लेगी एवं पुलिस का अत्याचार कानून रहत होगा |आतंकबाद एवं यातायात के असुवधासरकार की समय समय पर नीद हराम कर देगी है |
लेकिन नवांश का उदय दशम भाव से होने के कारण जो प्रस्थति उत्पन्न होगी प्रवर्तित होगी उस पर नियन्त्र कर लिया जायेगा |
लेकिन वुध का गुरु के नावशमें होने के कारण देश में रोजगार के नए आयामखुलेंगे |जिस से युवायो को रोजगार मिलेंगे |बाज़ार में दिल्हन के तथा तिलहन के भाव महगे होगे |
देश मेंसरकार के सामने उत्पन्न होगी लेकिन उनका समाधान भी होगी कुल मिलाकर नव वर्ष २०१५ देश के लिए उन्नति करी सिद्ध होगी |
पाकिस्थान की स्थति दिन प्रत दिन ख़राब होगी बड़ते आतंक के कारण उसकी विश्व स्थर पर निंदा होगी 

--
कोहू न काहू क़र सुख दुःख दाता |निज कृत कर्म भोग फल पाता||  
गरल सुधा रिपु करें  मिताई ,गोपद सिन्धु अनिल सितलाई .
गरुण सुमेर रैन सम  ताहि ,राम कृपा कर चितवें जाहि  ..
Pt.Shriniwas Sharma
Mo:9811352415                                                      
http://vedicastrologyandvaastu.blogspot.com/
www.aryanastrology.com
Professional charges :Rs1100/Patri,...Prashan  Rs 500
Central bank a/c: SB no: CBIN0280314/3066728613





Comments

Popular posts from this blog

विवाहिक बिलब को दूर करता है जानकी मंगल या पारवती मंगल का पाठ

दत्तक पुत्र

गजेन्द्र के पूर्व जन्म संस्कार