मार्गी मंगल के प्रभाब

मंगल जोतिष में बल तथा सेना का कारक माना गया है ,इन दिन मंगल अपनी नीच राशी कर्कमें चल रहा है . जिस ने १०मर्च को मार्गी गति ली है ,देश की कुंडली में मंगल का अपना एक विशेष रोल है .मंगल देश की कुडली में योग कारक का रौल कर रहा है,लेकिन कर्कराशी में होने के कारण जल से सम्भित घटनाये जिन का रूप प्रकिर्तिक हो घटित होने की संभाबना है .अतः मंगल के कर्क राशी में गोचर होने के कारण सुनामी जैसी घटना घटित हो सकती है.इन दिनों मंगल जब शनि के बराबर अंशो में गोचर करेगा राजनैतिक घटनाये प्रभाबत हो सकती है 'अतः २४,२५,२६,२७,मार्च देश में राजनेतिक गत विधि पर बर्तित कर सकती है .इन दिनों कानून में प्रबतन तथा किसी राजनेता को लेकर कानून के प्रभाबित होने के पूरेसंकेत है .एह मंगल may मास में ८म नाबंश में जायेगा .जिस से केंद्र सरकार को भरी मुसीबतों का सामना करना पर सक्ता है

मंगल के नीच राशी तथा ८ब नाबंश में होने के कारण अग्नि से भयतथा रेल यता यात पर बिपरीत प्रभाब परेगा अतः मंगल का नीच राशी ८ब नाबंश किसी भी प्रकार का राजनैतिक बदलाब कर सकती है इसी लिए एह अबस्क्य है बिजली सम्बन्धी उपकरणों के प्रयोग तथा किसानो को खलियानों का बिशेष ध्यान रखना होगा इस अब्धि में राजनेतायो को भी सभ्धानी से बोलना चाहिए अनिय्था भरी परेशानी का सामना पर सक्ता है चलती महगाई के कारण सरकार तथा जनता के बीचदुरी बढ़ाने की संभाबना है
http://www.aryanastrology.com/

Comments

Popular posts from this blog

विवाहिक बिलब को दूर करता है जानकी मंगल या पारवती मंगल का पाठ

दत्तक पुत्र

गजेन्द्र के पूर्व जन्म संस्कार