वर्ष २०१० का सामाजिक तथा राजनैतिक प्रभाव
वर्ष २०१० का सामाजिक तथा राजनैतिक प्रभाव
वर्ष २०१० का शुभ आरम्भ हिंदी मास माघ कृषण पक्ष प्रीतपदा दिन शुक्रवार चन्द्रनक्क्षत्र आद्रा के तीसरे चरण से हो रहा है | आद्रा नक्षत्र का स्वामी राहू जो इन दिनों गुरु के नवांश में गोचर करेगा | फलस्वरूप नूतन वर्ष में शनि का मंगल के नवांश में होने के कारण तथा गुरु का शुक्र के नवांश में गोचर के कारण वर्ष की पर्स्थाती विषमता पूरण होगी | इन दिनों गुरु के राशी परवर्तन के कारण जो देश की कुडली के दसम घर मै है | राजनेतिक परिस्थितियां बहुत अनुकू ल नहीं होगी | नूतन वर्ष मे शुक्र जो
सुख का कारक माना गया है सूर्य के नवांश में सूर्य के साथ गोचर के कारण समाज की आर्थ वेवस्था में कमजोरी होगी | समाज में नारियो को आपमान सहन करने पड़ सकते है | जिस के चलते सरकार पक्ष को भरी नुकसान उठाना पढ़ेगा | नूतन वर्ष २००१० मे गुरु तथा शनि की परस्पर द्रस्ती होने के कारण विवक शील व्यकितियो द्वारा समाज को मार्ग दर्शन मिलने के कारण समय समय पर आई समस्यों निस्तारण होता रहेगा | वर्ष २००१० में राहू का गोचर गुरु के नवांश में होने के कारण तथा शनि गोचर बुध की राशी कन्या एवं मगल के नवांश में होने के कारण शेयर मार्केट में धाधले वाजी के संकेत है वर्ष का आरम्भ राहू के नक्श्र में होने के कारण राजनेतिक गति बिधिया तेज होगी
राजनेतायोके शीतयुद्ध के कारण जनता को काफी हद तक परेशानी उठानी परेगी गुरु का गोचर देश की कुदाली के असटमहोने के कारण देश में संपर्कता के कारण आसन्तिबनी रहेगी | हिन्दू जोतिष के आनुसार हिन्दू वर्ष का शुभ आरम्भ शोभन नमक संवत होने के कारण पर्क्र्ती का प्रभाव जन हित मे नहीं होगा | समय पर बारिश का अंकुल ना होने के कारण बाज़ार मे अत्य अधिक महगाई होगी इसके साथ साथ अनेक नई बीमारी होगी | इस वर्ष में किसान को आछी सफलता नहीं मिलेगी | इस वर्ष में बेसखा आधि मास होने के कारण परोशी रास्ट्रोसे मत भेद होने की संभावना है अतः नूतन वर्ष में चीन व पाकिस्तान के साथ सेनिक कारवाही की संभावना है | जिस के कारण समाज को आनेक आप्तियो का सामना करना पढ़ेगा | वर्ष २०१० सक्तापक्ष को समय अंकुल ना होने के कारण प्रति पक्ष भारतीय जनता पार्टी को समाज मे आपनी छबि सुधरने का आछा अबसर प्रदान होगा | जिस के कारण देश के कुछ हिस्सों में उस की सरकार बननेकी संभावना है तथा कांग्रेस की स्थिति कमजोर होने की संभावना है इस वर्ष में आतंकवाद देश के लिए एक चिनौती बना रहेगा | नूतन सम्बत शोभन नामकहोने
के कारण इस वर्ष में अनेक नयी बीमारियों का जन्म भी होगा जो समाज को भैभित करने वाला सिद्ध होगा .चन्द्र के आनुसा नूतन वर्ष का जनम मिथुन राशी में होने के कारण तथा मंगल का आपनी नीच राशी मे दुसरे घर में गोचर देश के अनेक हिस्सों में सक्ता परिवर्तन का योग है .इस के साथ साथ सेना तथा पुलिस के आला आधिकारियो की बदनामी के भी संकेत इस वर्ष मे है
--
--
Comments