निरंतर कम होगी ब्याप्त धन की अनियामतिता
निरंतर कम होगी ब्याप्त धन की अनियमितता मुद्रा को लेकर निरंतर ब्याप्त अनियमितता शीघ्र ही समाप्त हो जाएगी यानि ३० दिसम्बर तक सरकार अपनी कानून कार्यवाही द्वारा समाज में पूरण संतोष दें पायेगी |इस का ज्योत्शीय कारन यह की १५-१२-२०१६ को सूर्य वर्श्चिक राशी को छोड़ कर धनु राशी में प्रवेश करेगा जिस से वर्श्चिक राशी में ब्याप्त ग्रहण योग पूरी तरह समाप्त हो जायेगा |इन दिनों सरकार पर भ्रष्टाचार का कारन सूर्य जो सरकार का कारन माना का मंगल की राशी वर्श्चिक में आना एवं शनि के साथ गोचर करने से है |मगल इस राशी को ११ -१२ -२०१६ को छोड़ चूका है एवं सूर्य १५ -१२-२०१६ को वर्श्चिक राशी को छोड़ धनु राशी में आजयेगा जिस से सरकार पर बना ग्रहण योग समाप्त हो जायेगा एवं धीरे धीरे सरकार अपने अभियान में सफल होकर लोगो की युमिदो पर खरी उतरने लगेगी |लेकिन भ्रष्टाचार का शिलशिला १५-०५-२०१६ तक अभियान में चलता रहेगा एवं इस में पकड धाकड़ होती रहेगी इस में कोई संदेह नहीं है | २७-०१-२०१७ को जब शनि अपनी राशी परिवर्तित करेंगा उस के बाद अभियान और अधिक तेज हो जायेगा | -- मंगल भवन अमंगल ...