कर्क राशी में मंगल में आतंकी घटना एवं चौरी लुट आदिबढ़ने की सम्भावना
देश में आतंकी एवं चौरी लुट पाट बदने की सम्भावना
३० जुलाई को मंगल कर्क राशी में गोचर करेगा जो उसकी नीच राशी है |जिस के कारण देश में पुलिस के ब्यापत भ्रष्टाचार के कारण चोरी लुट पातकी घटना जौर पकड़ेगी जिसे समय पर नियन्त्र तो कर लिया जायेगा लेकिन राष्ट में जन छति एवं धन छति बड़े पैमाने पर सम्भावना है |मंगल को भूमि पुत्र भी कहा जाता है तथा अग्नि कर्क ग्रह माना जाता है अत इस द्योरान जहाँ जनता एकत्रत होती है तथा जन यातायात को छति करने की अरजिक तत्वों की चेष्टा रहेगी |इसी लिए जनता को यात्रा के समय सतर्कता बरतनी होगी यधपि 15 सिप्तम्बर२०१५ तक जब तक मंगल सिंह राशी में नहीं आता कोई न कोई परेशानी जनता के सामने बनी रहेगी |इस अबधि में अन्य की वरिष्ट नेता के गंभीर बीमार होने तथा म्रत्यु तुल्यकष्ट पाने की सम्भावना है |
३० जुलाई को मंगल कर्क राशी में गोचर करेगा जो उसकी नीच राशी है |जिस के कारण देश में पुलिस के ब्यापत भ्रष्टाचार के कारण चोरी लुट पातकी घटना जौर पकड़ेगी जिसे समय पर नियन्त्र तो कर लिया जायेगा लेकिन राष्ट में जन छति एवं धन छति बड़े पैमाने पर सम्भावना है |मंगल को भूमि पुत्र भी कहा जाता है तथा अग्नि कर्क ग्रह माना जाता है अत इस द्योरान जहाँ जनता एकत्रत होती है तथा जन यातायात को छति करने की अरजिक तत्वों की चेष्टा रहेगी |इसी लिए जनता को यात्रा के समय सतर्कता बरतनी होगी यधपि 15 सिप्तम्बर२०१५ तक जब तक मंगल सिंह राशी में नहीं आता कोई न कोई परेशानी जनता के सामने बनी रहेगी |इस अबधि में अन्य की वरिष्ट नेता के गंभीर बीमार होने तथा म्रत्यु तुल्यकष्ट पाने की सम्भावना है |
Comments