कर्क राशी में मंगल

३० जून २०१५ को मंगल अपनी नीच राशी कर्क में प्रवेश करेगा जो 15 सितम्वर २०१५ तक कर्क राशी में ही रहेगा |जिस से राजनैतिक दलों एवं पुलिस प्रशासनिक अधिकारियो के बीच खेचा तानी बड्नेकी पूरण सम्भावना है |इस के साथ साथ सैनिक बल एवं पुलिस बल के लिए यह समय अनकूल नहीं है |भ्रष्ट रैवये या रिश्वत खोरी के कारण इन की छवि ख़राब रह सकती है |इन दिनों सूर्य कर्क राशी में है जिस से राजनैतिक डालो में खीचतान बढेगी |अत यह समय जनता के लिए ठीक नहीं है |अत यात्रा के बीच परेशानी पैदा हो सकती है

Comments

Popular posts from this blog

विवाहिक बिलब को दूर करता है जानकी मंगल या पारवती मंगल का पाठ

दत्तक पुत्र

गजेन्द्र के पूर्व जन्म संस्कार