कर्क राशी में मंगल
- Get link
- X
- Other Apps
३० जून २०१५ को मंगल अपनी नीच राशी कर्क में प्रवेश करेगा जो 15 सितम्वर २०१५ तक कर्क राशी में ही रहेगा |जिस से राजनैतिक दलों एवं पुलिस प्रशासनिक अधिकारियो के बीच खेचा तानी बड्नेकी पूरण सम्भावना है |इस के साथ साथ सैनिक बल एवं पुलिस बल के लिए यह समय अनकूल नहीं है |भ्रष्ट रैवये या रिश्वत खोरी के कारण इन की छवि ख़राब रह सकती है |इन दिनों सूर्य कर्क राशी में है जिस से राजनैतिक डालो में खीचतान बढेगी |अत यह समय जनता के लिए ठीक नहीं है |अत यात्रा के बीच परेशानी पैदा हो सकती है
Comments