skand maata ka shesh bhag




माँ  स्कन्द माता भक्तो की सभी अभिलासयो को पूरण करने बाली है| देवी की  उपसना  से इस म्रत्यु लोक में  उसे परम शांति मिलती है एवं सुख का अनुभव होता है |साधक को मोक्ष दवार सहिज सुलभ हो जाता है  माँ स्कन्द देवी की उपसना के साथ बालस्वरूप भगवान् स्कन्द की उपसना स्वयं होने लगती है तथा उन की क्रपा भी जीव को प्राप्त होती है |अत साधक विशेष रुचि के साथ स्कन्द माता की उपसना करें |देवी सूर्य मंडल की अधिस्त्री देवी है |जिस कें कारण साधक को साधना से विशेष तेज प्राप्त होता है |अत साधक को एकाग्रित भाव उपसना करनी चाहिए |देवी की उपासना साधक को सभी कामनाये पूर्ण करने बाले होती है 






Comments

Popular posts from this blog

विवाहिक बिलब को दूर करता है जानकी मंगल या पारवती मंगल का पाठ

दत्तक पुत्र

गजेन्द्र के पूर्व जन्म संस्कार