uttr prdesh kee vavstha

उत्तर प्रदेश में निरंतर गिरेगी कानून व्यवस्था 
उत्तर प्रदेश का अगर ज्योतिषी आधार पर विवेचना करे  तो उत्तर प्रदेश में कानून व्य्वथा ठीक होती नजर नहीं  आरही है   उसका जोतिषय आधार इस प्रकार है  उत्तर प्रदेश की कुंडली धनु राशि की है  १९ जून २०१४ तक सप्तम घर में  है दूसरी और मंगल जो पोलिस और बल का कर्क है बुध की राशि कन्या में वकर्री गति में है  जो धनु राशि से दशवे भाव में गोचर है इस के साथ साथ जब मंगल १४ जुलाई को सनी के साथ तुला राशि में प्रवेश करेगा  राहु का शनि केतुला राशि में गोचर इस बात का भी प्रतीक है समाज में महलाओं को लेकर बड़े पैमाने राजनीती होगी  जौ समाज के लिए दुर्भाग्य की बात है लेकिन जब गुरु अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेगा देश के न अंदर नए  कानून ही नहीं संघय सरकार शक्ति से निवते गी  इस के साथ साथ राज्य सरकार अपनी अपनी ख्यि हुयी छवि को सुधार ने की कोशिश करेगी  लेकिन कर्क राशि का गुरु भी उत्तरप्रदेश की व्यवस्था कोई विशेष प्रवर्तन का संकेत नहीं दे रही  है  अत अगर यह कहा जाय की एक वर्ष तक उत्तर प्रदेश की कानून व्य्वश्था नियंत्र से वाहर होगी  कोई अतो सूक्ति नहीं होगी  ये खेल समय का है और ईश्वर की इच्छा है 

Comments

Popular posts from this blog

विवाहिक बिलब को दूर करता है जानकी मंगल या पारवती मंगल का पाठ

दत्तक पुत्र

गजेन्द्र के पूर्व जन्म संस्कार