निरंतर ख़राब होगा मायावती जी का स्वाभिमान
निरंतर ख़राब होगा मायावती जी का स्वाभिमान
उत्तर प्रदेश की मुखिया मा ० मायाबती जी की जन्म तिथि प्राप्त अभिलेखों कें अनुसार १५-जन-१९५६ तथा समय २०.३४ जन्म स्थान दादरी [उ प्र] है |
दर्शाए गए अभीलेखो कें अनुसार मुख्यमंत्री जी की कुंडली सिंह लगन तथा मकर राशी की बनती है | जिस में प्राप्त नवांश मिथुन राशी से बनता है | मिथुन राशी जन्म कुंडली के एकादश भाव में तथा चन्द्र कुंडली कें छठे भाव से उत्पन्न है |चन्द्र कुंडली के अनुसार मुख्य मंत्री जी कुंडली में शनि का गोचर इन के दशम भाव में है तथा गुरु का गोचर चौथे भाव में है |बर्तमान समय में मंगल गोचर चन्द्र कुंडली के आठवे भाव में है | इस समय कुंडली कें अनुसार शनि १४-मार्च १९९४ से १४ मार्च -२०१३ तक है |जिस में अंतर गुरु ०२-जुलाई -२०१० से १४-मार्च २०१३ तक है |तथा प्रत्यंतर शुक्र ०१-दिसम्बर -२०११ से ०३-मई -२०१२ तक है |
शनि की दिशा इनकी कुंडली में सर्वाधिक अनकूल रही है जिस में मान सम्मान शक्ति आदि सभी प्राप्त होती रही है |लेकिन बर्तमान समय में चलने बाला गुरु का अंतर तथा शुक्र का प्रत्यंतर मुख्य मंत्री जी के राजनेतिक प्रस्थति कें अनकूल नहीं है |फलसरूप आगामी विधान शभा चुनावों में इन्हें कड़ी चुनौतिओं का सामना करना पड़ेगा तथा इनके निकटम एवं विश्वास पात्र व्यक्तिओं से धोखा होने की सम्भावना है |अत ये कहना गलत नहीं होगा की इनके निकटम व्यक्ति लोका आयुक्त एवं मा ० न्यालय दिन प्रत दिन बाधित होते जायेगे |इतना ही नहीं राज्य अधिकारी तथा मंत्री आदि की गति विधि मुख्य मंत्री महोदयाजी को कही ना कही परेशानी में डालते रहेगे | मै २०१२ तक जब तक मंगल सूर्य की राशी सिह में रहेगा उत्तर प्रदेश राज्य में पुलिस की बडती अराजकता इन के स्वाभिमान कही ना कही निरंतर ख़राब करेगी इस में कोई अतोसुक्ति नहीं है |
इसी लिए यह आवश्यक गया हो गया है किराज्य के सारेकार्य मा ० मुख्य मंत्री जी की स्वतंत्र निगरानी में हो
Comments