INDIA AGAINST CORRUPTION: ANNA HAZARE KI JEET HOGI

INDIA AGAINST CORRUPTION:
अन्ना  हजारे की जीत लम्बी लड़ाई के बाद 

इन दिनों देश के अन्दर भ्रष्टाचार  के खिलाफ जन लोक पाल  बिल को लेकर केंद्र सरकार एवं जन प्रिय  नेता माननिय   अन्ना हजारे जी के बीच सिद्धान्तिक रूप से काफी हद तक तनातनी है अर्थात सरकार अपने एवं आधिकारिक वर्ग के स्वार्थों  को लेकर इतनी गिर चुकी है  की जनता के हितों की पूरी तरह से अनदेखी कर रही है ज्योतिषीय आधार पर अन्ना जी की कुंडली १५ अगस्त १९४० समय ७.१४ सुबह भींगा महाराष्ट्र को लेकर बनती है| जिसके आधार पर यह कुंडली सिंह लगन तथा धनु राशी की है लगनेश सूर्य का १२ वें घर में बुध के साथ होना सरकार के खिलाफ जन हित को लेकर लम्बी लड़ाई की ओर संकेत दे रहे हैं ज्योतिष के आधार पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की सफलता १२वे भाव में बननें वाले सूर्य के साथ योग के कारण ही थी इस योग के चलते ही दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद आन्दोलन में सफल है थे ऐसी ही स्थिति अन्ना जी के १२वे भाव में है जो इस बात का संकेत देती है की अन्ना जी समय समय पर सरकारों के खिलाफ अहिंसात्मक आन्दोलन चलते रहे हैं . अन्ना जी की कुंडली में ९वे घर में नीच का शनि जो पंचमेश गुरु के साथ है इस बात का संकेत देता है की इनकी उद्र्ता और त्याग से समाज के गरीब,कमजोर वर्ग को काफी हद तक फायदा हुआ है. अन्ना जी गरीबों की वेदनाओं को समझते हैं|
माननिये  अन्ना जी की   १०-३-१९९९ से १०-३-२०१८ तक शनि की महादशा रहेगी वर्तमान समय में शनि में चन्द्र में शुक्र  के प्रत्यंतर से जो १४-०८-२०११ तक रहेगा,से गुजर रहे हैं  .शनि कुंडली का सप्तमेश होके नवें घर में है चद्र कुंडली केद्वाद्शेष हो के पंचम घर में है ,शुक्र कुंडली का बाद्केश है यानी १४-०८-२०११ तक अन्ना जी सामनें परेशानियाँ कोई न कोई नया रूप ले कर खडी होती रहेंगी लेकिन इसके बाद आने वाला सूर्य का प्रत्यंतर इस अभियान को तेज़ गति देगा और सफलता भी दिलाएगा क्यूँ की कुंडली में होने वाला गुरु का गोचर जो लगन से नवें तथा चद्र से पंचम भाव में है विषम परिस्थिओं में भी लादनें की हिम्मत देगा अतः अन्ना जी का १६-०८-२०११ वाला अनशन सफल होगा एक लम्बी परीक्षा के बाद |

दूसरी ओर  सरकारी नीतियों की ज्योतिषय आधार पर बात करें तो जनता के द्वारा सरकार की भरसक आलोचना तो होती रहेगी लेकिन जब तक शनि राशी परिवर्तन कर अपनी उच्च राशी तुला में नहीं आएगा तब तक सरकारी अधिकारी ,जनप्रतिनिधि की बुरी नियत का सफाया नहीं होगा वस्तुतः यह आन्दोलन चलते रहेंगे और सरकार अपने नए चेहरे समाज को दिखाती रहेगी. वर्तमान समय में सरकार न तो अन्ना जी के सामने झुकेगी न बाबा रामदेव से लादनें में परहेज करेगी नवम्बर महीनें में शनि के राशी परिवर्तन के साथ ही भ्रष्ट अधिकारी एवं मंत्री गणों  पर जनता द्वारा लगाये गए आरोपों का सफल पर्तिरुपन होने के कारण सरकार को हार माननी पड़ेगी और अन्ना जी के सिद्धांतो को फलीभूत करना पड़ेगा |

Comments

Popular posts from this blog

विवाहिक बिलब को दूर करता है जानकी मंगल या पारवती मंगल का पाठ

दत्तक पुत्र

गजेन्द्र के पूर्व जन्म संस्कार