ज्योतिष करम बदीहै -भाग्य बादी नहीं
देव दुर्लभ मनाब देह कर्म करने के लिए है बसे हर प्राणी का कर्म पर पूरण अधिकार होना चाहिए यह हमारे सद ग्रंथो तथा अबतार बादसभी का निर्णय है इस में कोई अतो सूक्ति नहीं है अतः एह स्पस्ट है मनाब कर्म से महानबनता है लेकिन कर्म ठीक तथा सही दिशा में हो उस के लिए जोतिष्य मार्ग दर्शन कहा गया है जोतिष को वेदों की चछु कहा गया है . इसलिए सही गलत का निर्णय करना जोतिष की प्राथमिकता है .अतः जोतिष मार्ग दर्शन के लिए है .लेकिन मार्ग दर्शन सही हो उस के लिए गुरु का सही होना अति अब्स्क है आधुनिक समाज में बढ़ी बिडम्बना की बात यह की समाज सत्य से परेहट ता जा रहा है समाज के अधिकतर लोग जो इश्वरी विधान को अपने अंकुल बना कर चलाना चाहते है . सत्य से हट कर जीवन जी रहे है -जो बढ़ी बिडम्बना तथा आश्चर्य है इसी प्रस्थिति में जोतिश्यी सही मार्ग दर्शन मिलना कठिन ही नहीं असमभाब भी है जोतिष का निरंतर बढ़ता दूर प्रयोग चिंता का विषय है .वेशे तो हमारे देश में हर ...