पितरो का श्राध परिवार में उत्पन्न बधायो से देता है -मुक्ति






आज दिनाक २८-०९ २०१५ की पुनमा से पितृ पक्ष की शुरुआत है |पितृ पक्ष में पितृ ऋण से मुक्ति एवं पितरो की प्रशांता हेतु कार्य किया जाता है | शास्त्रों अनुसार जैसे देव हमें सुख समर्धि देने में सक्षम है |उसी प्रकार पितृ हमारे बंस वर्धि में सहयक  एवं परिवार में आये शंकट ओ को दूर करने में सक्षम है |इस संसार में देवो एवं पितरो के अलग अलग कार्य है जो कार्य पितृ कर सकते है देव नहीं जो देव करते है पितृ नहीं |पितृ हमारे जीवन में इतने ही पूजा के अधिकारी है जितने देव | वह लोग बड़ी भूल करते है जो श्राध प्रब पर पितरो की पूजा नहीं  करते  उनके लिए आये दिन कोई न कोई मुसीबत बनी रहती है |जीवन में पितरो का आप के अनकूल होना अति अबश्यक है |मनाब द्वरा पितरो का सम्मान न करने पर पितरो की गति बिगड़ जाती है  जिस से वह प्रेत योनी को धारण कर अपने ही परिवार जिनको सहयोग देते है |दुःख देने लगते है |एसी स्थति में मनाब जीवन शंकट में पड़ जाता है |यह बाधा मनाब के  पारिवारिक हर कार्य में बाधा देने लगती है |
जब मनुष्य के जीवन में संतान का न होना  संतान का बिकाश न होना , संतान की जीवन गति बिगरना , संतान को किसी भी कार्य में सफलता न मिलना , परिवार के लोगो का निरंतर स्वस्थ खराब होना तथा दवा न लगना , परिवार पर तंत्र मन्त्र का प्रभाव होना ,सन्तान के अंदर गलत लत लगना , सन्तान के शादी विवहा में रुकावट , परिवार पर बिना किसी कारण मुकदमा आदि बन ना |
यह सभी पितृ बाधा के कारण है |अगर एसा किसी के जीवन में तो समझ न चाहिए की पितृ बाधा है जो पितृ पूजा से दूर होगी |इसी लिए श्रध करना न भूले 
--
कोहू न काहू क़र सुख दुःख दाता |निज कृत कर्म भोग फल पाता||  
गरल सुधा रिपु करें  मिताई ,गोपद सिन्धु अनिल सितलाई .
गरुण सुमेर रैन सम  ताहि ,राम कृपा कर चितवें जाहि  ..
Pt.Shriniwas Sharma
Mo:9811352415                                                      
http://vedicastrologyandvaastu.blogspot.com/
www.aryanastrology.com
Professional charges :Rs1100/Patri,...Prashan  Rs 500
Central bank a/c: SB no: CBIN0280314/3066728613






Comments

Popular posts from this blog

विवाहिक बिलब को दूर करता है जानकी मंगल या पारवती मंगल का पाठ

दत्तक पुत्र

गजेन्द्र के पूर्व जन्म संस्कार