न्यायक व्यवस्था




सलमान खान के रवैये में कोर्ट का में जो चहरा सामने आया चोकने बाला है १३ साल का समय लगा कोर्ट को यह बात जनने में कि दुर्घटना बाले दिन वह नहीं उनका ड्राईवर कार चला रहा था | वैसे फेसला आया नहीं है अगर कल को कला हिरन स्वयं आकर यह न कह दे कि मुझे किसी ने नहीं मारा मैंने खुद अत्म्दाहाकरी है |तथा सलमान खान कैससे बरी हो जाये |क्योकि हिन्दुस्तानी कोर्ट ओ में कुछ भी संभव है |ये हर नागरिक जनता है इतना ही नहीं लोग जब मुझ से यह कहते है कि कोर्ट की ईट ईट पैसे खाती है तो मुझे हेरंगी होती थी...
 कि ईट का तो मुह होता नहीं पर पैसे कैसे खाती है लेकिन अब समझ में आया की न्याय के देवता के न्यायालय में इस कदर अन्याय होता है कि पैसे के बिना कोई काम नहीं कि झूट के अलावा कोई नाम नहीं |इसमें कोई आश्चर्य बाली बात नहीं कोयिकी समाज में बकील की नैकनियत पर सवाल रोज उठते है रोज लोग उनके धन एवं अन्य बैबुनादी बातो की चर्चा करते है उसी समाज का हिस्सा होता है न्यायाधीश केवल प्रश्थितिबदलती है |न्यायधीश उपर बेठाहोता है बकील साहब नीचे खड़े होते है लेकिन इस से कोई खास अंतर इस तरह नहीं पड़ता जिस प्रकार देवालय में राखी मदरा दूध नहीं बन सकती |अत मुझे स्वयं आश्चर्य होता है कि जनता जिसे न्याय का देवता मानकर पूजा करती है वाही दानव निकलता है |मै सत्य रूप देखा जाय आज भारतीय राजनीति एवं न्यायपालिका सभी की व्यवस्था महाभारत के धर्ष्टराष्ट की सभा से भी अधिक भयानक है जहा द्रोपती जैसी नारी न्याय मागती रही और व्यवस्था मूक दर्शक बनी रही |आज भी पावर पोजीशन के नशे में देश के गरीब नागरीको का जीवन छीन गया है केवल द्रोपती के सामान ही उसे भगवन के अलावा कोई सहारा नहीं रहा है

--
कोहू न काहू क़र सुख दुःख दाता |निज कृत कर्म भोग फल पाता||  
गरल सुधा रिपु करें  मिताई ,गोपद सिन्धु अनिल सितलाई .
गरुण सुमेर रैन सम  ताहि ,राम कृपा कर चितवें जाहि  ..
Pt.Shriniwas Sharma
Mo:9811352415                                                      
http://vedicastrologyandvaastu.blogspot.com/
www.aryanastrology.com
Professional charges :Rs1100/Patri,...Prashan  Rs 500
Central bank a/c: SB no: CBIN0280314/3066728613








Comments

Popular posts from this blog

विवाहिक बिलब को दूर करता है जानकी मंगल या पारवती मंगल का पाठ

दत्तक पुत्र

गजेन्द्र के पूर्व जन्म संस्कार