2015 men kendr sarkar ko chinautiya
वर्ष २०१५ का सुभ अराभ बुध बार की रात्रि में ०० .३० am पर हो रहा है अगर उस समय उदय होने बाले ग्रहों की बात करें तो इस प्रकार है -
नव वर्ष के प्रवेश के समय क्रतिका नक्षत्र का प्रथम चरण होगा तथा लग्न कुंडली कन्या लग्न का है एवं स्पष्ट ग्रहों की स्थति इस प्रकार है - लग्न में राहू शनि वरशिक राशी में सूर्य एवं वुध की स्थति धनु राशी में होगा |मगल अपनी उच्च राशी शुक्र के साथ होगा इस कुंडली के सपतम भाव केतु है अत इस वर्ष में आतंकबाद एक नई चिनोति होगी शुक्र का मंगल के साथ होने के कारण बलात्कार की घटना जन्म लेगी एवं पुलिस का अत्याचार कानून रहत होगा |आतंकबाद एवं यातायात के असुवधासरकार की समय समय पर नीद हराम कर देगी है |
लेकिन नवांश का उदय दशम भाव से होने के कारण जो प्रस्थति उत्पन्न होगी प्रवर्तित होगी उस पर नियन्त्र कर लिया जायेगा |
लेकिन वुध का गुरु के नावशमें होने के कारण देश में रोजगार के नए आयामखुलेंगे |जिस से युवायो को रोजगार मिलेंगे |बाज़ार में दिल्हन के तथा तिलहन के भाव महगे होगे |
देश मेंसरकार के सामने उत्पन्न होगी लेकिन उनका समाधान भी होगी कुल मिलाकर नव वर्ष २०१५ देश के लिए उन्नति करी सिद्ध होगी |
पाकिस्थान की स्थति दिन प्रत दिन ख़राब होगी बड़ते आतंक के कारण पाकिस्थान की स्थति दिन प्रत दिन ख़राब होगी वैसे २०१५ भारत वर्ष की हर और नई उन्नति देगा लेकिन देश में सप्र्दायक दंगे तथा कुछ राजनेतायो एवं अधीकरियो की ताना सही मोदी सरकार की छवि ख़राब कर सकती है २१ मार्च २०१५ के बाद आन्तरिक कलह अधीकरियो मन मानी हरताल अदि भी सरकार के सामने चोकने बालीस्थति पैदा करेगी |नया हिन्दू सम्बत कलंक नामक होने के कारण समाज में चौरी बैयमानीके घटना निरंतर बढेगी |तथा राजनैतिक बाताबरण तनाब पूरण होगा तथा देश में नहीं आतंकी साये के कारण विश्व में अशांति पैदा करेंगे भारत वर्ष की सरहना होगी देश के प्रमुख देश अमेरका जापान जर्मनी ब्रिटेन अदि मोदी की सरहना करेंगे तथा सरकार के कार्यो में सहयोगी होगे |
06 मार्च से 02 जून २०१५ तक पांच शनि पांच रवि पांच मंगल परने के कारण खापर योग बनता है फलस्वरूप भारत के किसी राज्य में छात्र भंग तथा किसी मुख्य राजनेता के निधन के कारण देश को भरी छति उठानी पड़सकती है |इस अबधि में जनता पर भी बिपरीत प्रभाब पड़ेगा विश्व में प्रतकूल जलवायु के कारण पैट्रोल डीजल के दाम बढेंगे |
जुलाई अगस्त में गुरु के अतिचारी होने के कारण गुरु शुक्र योग बनेगा तथा ०१ अगुस्त को शनि बक्रीहोने के कारण इस्लामी देशो में आपसी कलह की सम्भावना है तथा हवाई अड्डो पर आक्रमण हो सकते है एवं बिस्फोटोकी सम्भावना है इस अबधि में कापर अदि धातुओ के दामअधीक बढेंगे ||इस के साथ साथ इस वर्ष में मोदी सरकार के सामने अन्य चिनैतिया भी भी होगी लेकिन मोदी सरकार अपने कठिन प्रयास के बाद अछी सफलता प्राप्त कर जनता का विश्वास जित सकेंगी
कोहू न काहू क़र सुख दुःख दाता |निज कृत कर्म भोग फल पाता||
गरल सुधा रिपु करें मिताई ,गोपद सिन्धु अनिल सितलाई .
गरुण सुमेर रैन सम ताहि ,राम कृपा कर चितवें जाहि ..
Pt.Shriniwas Sharma
Mo:9811352415
http://vedicastrologyandvaastu.blogspot.com/
www.aryanastrology.com
Professional charges :Rs1100/Patri,...Prashan Rs 500
Central bank a/c: SB no: CBIN0280314/3066728613
गरुण सुमेर रैन सम ताहि ,राम कृपा कर चितवें जाहि ..
Pt.Shriniwas Sharma
Mo:9811352415
http://vedicastrologyandvaastu.blogspot.com/
www.aryanastrology.com
Professional charges :Rs1100/Patri,...Prashan Rs 500
Central bank a/c: SB no: CBIN0280314/3066728613
Comments