नाऱी समाज को मिलेगा फिर से सम्मान
लेकिन यह अलग बात है कि मंगल जो इस समय मीन राशी में गोचर कर रहे हैं का नीच नवांश में आनें के कारण सैनिक बल तथा राजनैतिक अपराध एवं भ्रष्टाचार सरकार द्वारा उठाये गए क़दमों को सही रूप समाज में नहीं दे पाएगा .परिणाम स्वरुप सैनिक एवं पुलिस बल को लेकर कार्यरत सरकारों को देश एवं विदेश में राष्ट्रीय अपमान सहन करना पड़ेगा जिसके चलते कार्यरत सरकारें ,सरकारी तंत्र एवं सैनिक बालों को लेकर नए कानून बनानें हेतु व प्रशासनिक कारवाही हेतु मजबूरन कदम उठाने के प्रयास करेगी .
मंगल का मीन राशी में संचार तथा नीच नवांश में गोचर इस बात का भी प्रतीक है की 13 अप्रैल तक रेल यातायात पर जन आन्दोलन आदि का भी असर हो सकता है. देश के पूर्वी भागों में कोई प्राकृत आपदा जिसका सम्बन्ध अग्नि से हो होनें की संभावना है.
Comments