वैशनो तिथि -एकादशी
हिदू दर्शन सिधान्त के अनुसार एकादशी का विशेष महेतुय माना गया है । जीवन के किसी भी प्रकार के शंकट को दूर करने की क्षमता एकादशी का व्रत रखता है । इस में कोई अतोसुक्ति नहीं है ।एकादशी अध्यात्मक तिथि माना गया है । जो मानव जीवन के प्रवाल शास्त्रू -कम , क्रोध . मद . लोभ पर विजय कराकर जीवन को परमात्मा के निकटम क्रपा भजन का शरूप प्रदान करती है ।
पुराण मतअनुसार अनेक इसे उद्धरण है जिस में स्पष्ट वरन है की एकादशी के ब्रतके प्रभाव से जीव को भगवन की क्रपा प्रदान होती है ।राजाअम्बरीश , पीतहामाह भीसम , धरम राज युधिष्टर ,एवं अर्जुन को एकादशी के प्रभाव से नारायण क्रपा प्राप्त हूई इस में अतोसुक्ति नहीं है ।इस लिए यह स्पष्ट है एकादशी का पवन ब्रत इद्रिय सयामविवक एवं अधत्मिक ज्ञान प्रदान करता है ।ekadasi ka pawan virat
Comments