लाल कृष्ण अडवाणी जी का कमजोर योग

लाल कृष्ण अडवाणी जी का कमजोर योग
१ फ़रवरी २००९ के पंजाब केसरी दिल्ली के सम्पादकीय पृष्ट पर श्री त्रिदिब रमन की श्री अडवानी की जन्मपत्री पर मेरा अवलोकन कुछ भिन्न है. जिनका जन्म दिनांक ८ नवम्बर १९२७ समय ९.२० प्रातः स्थान ह्य्द्रबाद पाकिस्तान है.
जिसके अनुसार इनकी कुंडली वृश्चक लगन तथा मेष राशि की बनती है.जो दशा शनि की दर्शाई गई है उसका राज योग मात्र जन्मकुंडली में ही बनता है. चन्द्र कुंडली में शनि का प्रबल राज योग नही है. नवांश में भी स्थिति सामान्य है. अतः यह कहना श्री अडवानी जी भविष्य में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे दिखाए गए योग के अनुसार कठिन है. इस परिस्थिति पर पुर्विचार किया जाए मेरा यह मत है.

Comments

Popular posts from this blog

विवाहिक बिलब को दूर करता है जानकी मंगल या पारवती मंगल का पाठ

दत्तक पुत्र

गजेन्द्र के पूर्व जन्म संस्कार