बराक हुसैन ओबामा : जन्म कुंडली विश्लेषण
बराक हुसैन ओबामा : जन्म कुंडली विश्लेषण वर्तमान समय में श्री ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गये हैं.उनका जन्म प्राप्त जानकारी के अनुसार ४अगस्त १९६१ सायंकाल ७बज्कर २४ मिनट पर होनोलूलू शहर में हुआ था। जिसका ज्योतिषीय विश्लेषण इस प्रकार है। हिंदू दर्शन के अनुसार ज्योतिष पूर्व जन्म के सिद्धांत व कर्मों पर भी निर्भर है। जिसका फल दशा द्बारा निर्धारित समय पर जातक को भोगना पड़ता है। ओबामा की कुंडली वैदिक ज्योतिष के अनुसार वृशिचक लगन तथा वृष राशि की है। जिसका नवांश द्वादेशेष तुला राशि से बनता है। जनम कुंडली में ग्रहों की स्थिति इस प्रकार है सूर्य कर्क राशि में चंदर वृष राशि में मंगल व राहू सिंह राशि में गुरु व शनि मकर राशि में केतु कुम्भ राशि में तथा बुद्ध कर्क राशि में हैं। कुंडली में सूर्य का राज योग है जो बुद्ध के साथ है। तीसरे घर में गुरु अपनी नीच राशि में शनि के साथ स्थित होकर नावें घर को देखता है। दसवें घर में मंगलराहू का ग्रहण योग है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार इनकी कुंडली का विश्लेषण इस प्रकार है। १) जन्म कुंडली में नावें घर में बुद्ध सूर्य के एक साथ होने के कारण जातक चतुर अधिवक्त...