वास्तु में झाड़ू का महत्व
घर की साफ सफाई में झाड़ू का बहुत बड़ा भूमिका है |झाड़ू को घर की लक्ष्मी मना जाता है |कोयोकी यह घर की सफाई के साथ साथ धन संग्रह में झाड़ू की बहुत बड़ी भूमिका है |इसी लिए हमारे शास्त्रों में दीपावली पर जब लक्ष्मी पूजन होता है तो लक्ष्मी का रूप मानते हूए झाड़ू एवं घर की देहली सभी का पूजन होता है |अत वास्तु में अगर आप अपने परिवार में सुख समर्धि चाहते हो तो निम्न कार्य नहीं करने चाहिए - १ -झाड़ू लक्ष्मी का रूप है अत इस से किसी की पिटाई नहीं करनी चाहिए नहीं इस से घर में कीड़े मकोड़े मरने चाहिए एसा करने से आप के घर से सुख एवं समर्धि दूर चली जाएगी एवं परिवार में दरिद्रा का निवास हो जायेगा | २ घर के अंदर कभी भी भूल क्र भी सूर्य अस्त के बाद झाड़ू नहीं लगनी चाहिए एसा करने से माना जाता है कि धन की देवी लक्ष्मी की लम्बे समय के लिए विदाई हो जाती है एवं घर में कुलक्ष्मी का वास होने के कारन प्रतेक कार्य में रूकावट पैदा हो जाती है अत एसा भूल कर भी न करे | ३ घर के अंद...