नहीं सुधरेंगे भारत पाक सम्बन्ध
नहीं सुधरेंगे पाक भारत सम्बन्ध इन दिनों देश में नोट बंदी को लेकर देश में गरीबो की लाचारी अभी दूर नहीं होंगी बल्कि दिन प्रति दिन बढ़ेगी |जिस का मुख्य कारन धन के आभाव के साथ साथ बाजारों में महगाई का बढ़ जाना है |इन दिनों व्यापार का कारक बुद्ध धनु राशी एवं मुला नक्षत्र में है एवं सूर्य शनि जेष्ठा नक्षत्र में होने के कारन सरकार को कार्य करने में दिन प्रति दिन बाधा बढ़ेगी |अन्तंक बाद एवं जम्मू कश्मीर की समस्या दिन प्रति दिन बढ़े पैमाने पर बढ़ क्र उभरेंगी | यानि पाक एवं हिनुस्थान का होने की सम्भावना है लेकिन उस का रूप लुका छिपी बाला ही रहेगा |लेकिन देश कंद्र व्याप्त भ्रष्टाचार एवं पार्टी की आन्तरिक कलह भी मोदी सरकार की इजत खराब करेंगी | मोदी सरकार के लिए समस्या जब सूर्य शनि के साथ मंगल की राशी में होगा और अधिक हो जाएगी यानि भारत एवं पाक के सम्बन्ध भविष्य में सुधरेंगे एसी सम्भावना कम रहेगी |अत आतंकबाद का शया भारत सरकार की नीद खराब करेंगा | -- मंगल भवन अमंगल हारी, द्र्वयु सो दशरथ अजर बिहारी | दीन दयाल विरद सम...