भद्र मास में 05 रविवार होने के कारण जनता में अन अबश्यक वर्षा से उत्पन्न होगी बीमारियाँ
---------- Forwarded message ---------- From: Shriniwas Sharma Date: 2015-08-28 17:39 GMT+05:30 Subject: भद्र मास में 05 रविवार होने के कारण जनता में उत्पन्न होंगी नई बीमारियाँ To: shriniwas sharma गुजरात में घटनायों के और बढ़ने के साकेत इन दिनों शुक्र एवं मंगल की युति बनी हूई है दूसरा मंगल अपनी नीच राशी में है |जिस से देश की पुलिस एवं सैनिको के भ्रष्ट होने की संभवना है |इस के साथ भद्र मास में 05 रविवार होने के कारण यह मास भी जनता के लिए अच्छा नहीं है |इस मास में 05 रविवार होने के कारण प्रतिकूल वर्षा से फसलो को हानी होगी नई नई बीमारिया जन्म लेगी |केंद्र एवं राज्य सरकारों के मध्य दूरी बढ़ेगी |इस के साथ साथ कुछ राज्यों में आन्तरिक कलह के कारण राज्य शक्ता भंग के पूरण योग है |अत यह मास राजनैतिक गलियारों से लेकर नौकरसाहियो के कटु व्यवहार के कारण जनता के लिए ठीक नहीं रहेगा सही एवं उत्पन्न बीमारियों के कारण आम जनता के लिए ठीक नहीं रहेगा || -- कोहू न काहू क़र सुख दुःख दाता | निज कृत कर्म भोग फल पाता|| गरल सुधा रिपु करें मिताई ,गोपद सिन्धु ...