चन्द्र ग्रहण के राजनैतिक प्रभाव
04 अप्रैलकी पूरनमा को चन्द्र ग्रहण घटित होगा जो देश की पुरबी हिस्से में पूरण रूप तथा उत्तर भारत में भी देखा जायेगा |इस चद्रग्रहण के कारण प्राक्रतिक तथा राजनैतिक दोनों ही परस्थितियो में तेजी से बदलाब आएगा |ग्रहण के कारण जनता में नई बीमारिया जन्म लेंगी तथा राजनैतिक शीत युध के कारण भी देश को काफी नुकशान उठाना पड़सकता है अर्थात किसी बड़े राजनेता की गंभीर रूप से बीमार होने या अचानक म्रत्यु होने के संकेत है |चैत्र मास में 05 शनिवार होने के कारण मोसम एवं राजनैतिक परिबर्तन के पुराण योग है |अत जम्मू कश्मीर सरकार पर राजनैतिक परेशानी के बादलमदरा सकते है तथा बंगाल में चलने बाली राजनैतिक गतिबिधि अधिक तेज हो सकती है तथा जम्मू कश्मीर एवं बंगाल में क्षत्र भंग हो सकता है |ये योग १० अप्रैल तक करीब गर है |इसीलिए जनता को स्वस्थ के प्रति साबधानीरखनी चाहिए तथा देश की सरकारों को आपसी टकराब छोड़ देश हित में ध्यान देना चाहिए |ये समय देश के लिए शुभ नहीं है | -- कोहू न काहू क़र सुख दुःख दाता | निज कृत कर्म भोग फल पाता|| गरल सुधा रिपु करें मिताई ,गोपद सिन्धु अनिल सितलाई . गरुण सुमेर रैन ...