हिन्दू सौर बैशाख मास
हिन्दू सौर बैशाख मास का आरंभ १५-४-२०११ बैशाखी तथा चन्द्र मास का आरम्भ दिन सोमवार पूरण मा से हो रहा है | इस मास में पांच मंगल वार होने के कारण प्राक्रतिक आपदा तेज आधी भूकंप की यदा कदासंभावना जब मंगल मीन राशी से अपनी राशी मेष में प्रवेश करेगा गुरु के मेष राशी में ९ माई को प्रवेश करेगा एवं शुक्र का पीड़ित नवांश में जाने के कारण भूमि सम्बन्धी घटना होने की पूरी संभाबना है | इस मास में रेल यतायात पर भी प्रभाव पड़ेगा साथ ही साथ पेट्रोलियम पदारथ गैशआदि अतियंत महगी होने के कारण जनता के बीच हाय त...