Posts

Showing posts from March, 2009

सोनिया गाँधी जन्म कुंडली विश्लेषण

सोनिया गाँधी : जन्म कुंडली विश्लेषण सोनिया गाँधी जी का जन्म दिनांक ९ दिसम्बर १९४६ ,२१:१५ मिनट ,लुसिआना शहर ,देश इटलीमें हुआ.इस के अनुसार इनकी कुंडली कर्क लगन तथा मिथुन राशी की बनती है। लग्नेश चन्द्र १२ वें घर में है तथा सप्तमेश शनि लगन में वक्री अवस्था में है। जो सोनिया जी को लोकप्रियता तो देगा लेकिन अड़चन भी पैदा करेगा। कुंडली का बद्केश शुक्र हों के कारण तथा बाद्केश शुक्र के चौथे भावः में बैठने के कारण इनके भविष्य में पारिवारिक परेशानिओं का साया बना रहेगा जिससे से राजनैतिक जीवन में उच्तात्तम शेखर को छूते छूते रह जाएँगी। चंदर कुंडली में सप्तम घर में स्थित मंगल दाम्पत्य सुख की कमजोरी को दर्शाता है। लेकिन येही मंगल राजनैतिक जीवन में प्रति द्वान्द्विओं पर रामबाण की तरह कार्य करेगा। अतः सोनिया जी के जीवन में वैवाहिक सुख की भले ही कमी रही हो लेकिन राजनितिक दलदल में प्रति द्वंदियों को पराजित करने में हमेशा सफलता बनी रहेगी। मकर राशिः से बनने वाला नवांश (जो इनकी कुंडली का सप्तमेश है) इस और संकेत करता है की इनके जीवन में मिलने वाली ख्याति विवाहोपरांत ही रही है। विवाहपूर्व इनकी ख्याति या ...

सरस्वती पूजन का प्रभाव

ॐ घंताशुल्हालानी शंख्मूसले चक्रम धनुः सायकम सायकम सायकम हस्ताब्जेदार्ध्तिम ध्नान्त्विलासच्छी जय सरस्वती माता , जय हे ! सरस्वती माता सद्गुण वैभव शालिनी , त्रिभुवन विख्याता , जय सरस्वती.... चन्द्रवदनी पद्मासिनी द्युति मंगलाकारे , सोहे शुभ हंस सवार , अतुलतेजधारी , जय सरस्वती.... बाएँ कर में वीणा ,दाएं कर माला , शीश मुकुट मणि सोहे, गल मोतियाँ माला, जय सरस्वती.... देवी शरण जो आए ,उनका उद्धार किया, पैठी मंत्र दासी ,रावन संहार किया, जय सरस्वती.... विद्या ज्ञान प्रदायिनी , जग में ज्ञान प्रकाश भरो , मोह ओर अज्ञान तिमिर का जग से नाश करो, जय सरस्वती.... धुप दीप फल मेवा , मन स्वीकार करो, ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो, जय सरस्वती ॥,। माँ सरस्वती की आरती जो कोई जन गावे , हितकारी सुखकारी , ज्ञान भक्ति पावे , जय सरस्वती....