मंगल का मकर राशि में प्रवेश का फल
दि -०२-०५-२०१८ से मंगल ने अपनी उच्च राशि मकर में प्रवेश किया है जो लग भाग छ महा इसी राशि में रहेगा जो राष्ट समाज के लिए ठीक नहीं है | परिणाम स्वरूप देश एवं विश्व के अंदर अनेक चौकाने बाली घटना घटित होंगी | इन दिनों में घटित होने बाली घटनाओ से मोदी सरकार की उज्ज्वल छवि निरंतर खराब होगी | राज नैतिक एवं प्रशासनिक भ्र्ष्टाचार के चलते सरकार की लोक प्रियता में निरंतर कमी आएगी | सरकार दवरा प्रशासनिक अधिकारिओ एवं अरजीक तत्वों पर ध्यान नहीं दिया गया तो जबाब देना कठिन हो जायेगा | इन दिनों विरोधी दाल एकजुट होकर मोदी सरकार की छवि खराब करने में कमी नहीं छोड़ेगे | -- मंगल भवन अमंगल हारी, द्र्वयु सो दशरथ अजर बिहारी | दीन दयाल विरद सम भारी, हरयो नाथ मम शंकट भारी .||. Pt.Shriniwas Sharma Mo:9811352415 ...