शुक्र के धनु राशी में आने पर राजनेतिक परिबर्तन के असार
आज दिनाक 20-१२-२०१७ से शुक्र जैसा शुभ ग्रह मंगल की राशी वर्श्चिक को छोड़ कर गुरु की राशी धनु में शनी एवं सूर्य के साथ गौचर करेगा | जिस देश की राजनीती एवं मौसम का प्रभाव दोनों के बदलाब के संकेत है | 07 जनवरी २०१८ को शनि उदय हो जायेगा जिस से की वरिष्ट महत्व पूरण नेता के निधन या गंभीर रूप से बीमार होने की सम्भावना है | इस के साथ साथ सूर्य एवं शुक्र की युति के चलते देश कुछ भागो में क्षत्र भंग के भी संकेत है | पौष मास में ०५ मंगलवार एव ०५ सोमवार होने से राजनेतिक एवं प्राक्रतिक हल चल जारी रहेगी | तेज हवायो एवं ओला वर्ष्टि से किसानो की खड़ी फसल को नुकसान होने की संभवना है | इस के साथ साथ देश की राजनीती में प्रबल शीत लहर के चलने के साथ केंद्र के मंत्रियो के पद एवं मुख्य मंत्रियो के पदों में बदलाब संभव है | पंडित -श्रीनिवास शर्मा वास्तु विद एवं ज्योतिष सलाहाकार व् कथा बाचक -- मंगल भवन अमंगल हारी, द्र्वयु सो दशरथ अजर बिहारी | दीन दयाल ...