मौसम बदलाब से उत्पन्न बीमारियाँ
कल दिनाक १६-११-२०१७ को सूर्य शुक्र की राशी तुला को छोड़ कर मंगल की राशी वर्श्चिक में प्रवेश करेंगा | एवं उस की युति बुध के साथ होंगी | परिणाम स्वरूप तेज शीत लहर चलने की पूरण संकेत है |जिस से प्रदूषित वायु स्वस्थ में गिराबट पैदा करेंगे एवं वायु के दूषित प्रभाव के कारण नई बीमारियाँ उत्पन्न होंगी | इस के साथ साथ जब २८-११-२०१७ को शुक्र अपनी उच्च राशी को छोड़ कर मंगल की राशी वर्श्चिक में प्रवेश करेगा | इन दिनों सूर्य विशाखा नक्षत में है जिस का स्वमी गुरु है एवं बुध अपने ही नक्षत्र ज्येष्ठा में गौचर कर रहा है | अत मौसम बहुत तेजी से बदलेंगा एवं सीत लहर चलने की सम्भावना भी है | -- मंगल भवन अमंगल हारी, द्र्वयु सो दशरथ अजर बिहारी | दीन दयाल विरद सम भारी, हरयो नाथ मम शंकट भारी .||. Pt.Shriniwas Sharma Mo:9811352415 http:// vedicastrolo...