Posts

Showing posts from October, 2017

भीष्म पंचक व्रत का महत्व

Subject: भीष्म पंचक व्रत का महत्व कल दिनाक ०१-११-२०१७  दिन बुधवार तुलसी विवहा का महत्व है एवं आज दिनाक ३१-१०-२०१७ दिन मंगलवार  को देव उठावनी एकादशी है |इस दिन से कार्तिक मास की पूर्णमा भीष्म पंचक व्रत के नाम से जाने जाते है |एकादशी से  पूर्णमा  इन पाच दिनों का विशेष महत्व है | कार्तिक पूरण के अनुसार एकादशी को मंदिर में दीप दान करने एवं गौमूत्र का सेवन  करना एवं रात्रि को कीर्तन  करने का विशेष महत्व है  इस दिन व्रत एवं  जागरण के प्रभाव से  पांडव श्रोमानी  अर्जुन का जन्म  हुआ | जिस से द्व्द्शी को गो के गौवर से शुद्धि कर के  कीर्तन किया वह  भीम बना एवं द्रोद्शी एवं चतुर्दशी को अमले के नीचे भोजन  करने एवं व्रत  करने के प्रभाव से  नकूल एवं सहदेव की उत्पन्न हुआ | जिस ने कार्तिक पूर्णमा को भगवान का व्रत पूजन व्रत एवं पीपल के व्रक्ष एवं मंदिर में ध्वज रोहन किया  वह धर्मराज युधिष्टर हुए एवं  इन पांचो के साथ  जिस महिला ने प्रथक प्रथक  नाच एवं कीर्तन किया  वह द्रोपती हुई| यह कथा जब भगवान श...