सूर्य एवं मंगल की युति देगी सरकार को सफलता
सूर्य दिनाक १६-०८-२०१७ से सूर्य अपनी सयम की राशी सिंह राशी में गोचर कर रहे है एवं दिनाक १७-०८-२०१७ को मंगल भी सूर्य की राशी सिंह में मघा नक्षत्र में होंगे. | मेदनी ज्योतिष में सूर्य सरकार एवं मंगल कानून का बल कान्हा जाता है | अत सरकार जन हित में अपने रवैये शक्त करेंगी एवं शक्त कदम उठाएगी | अभी देश के सर्वोच्च न्यालय द्वरा जो जन हित तीन तलाक बाला फैसला दिया है सरकार शक्ति से उस पर अमल में लाएगी एवं मुस्लिम मह्लायो के हित में कानून भी बनाएगी | सूर्य एवं मंगल की युति देश की सेना को बल देंगी अताक्बाद के खिलाप कानून कार्यवाही शक्ति से होगी यह समय सरकार एवं जनता के किये हितकर होगा सरकार के कार्यो का जनता में भरोषा जाग्रीत होगा एवं समाज के कमजोर बर्ग को सहारा मिलेगा | -- मंगल भवन अमंगल हारी, द्र्वयु सो दशरथ अजर बिहारी | दीन दयाल विरद सम भारी, हरयो नाथ मम शंकट भारी .||. Pt.Shriniwas Sharma Mo:9811352415 ...