अनकूल वर्षा की कमी
इस वर्ष भी रहेगी अनकूल वर्षा की कमी इस वर्ष में जहाँ किसान अधिक वर्षा से परेशान था वाही समय पर वर्षा न होने के कारण बनी रहेगी |क्योकि १६ जून के बाद च एवं बुध की द्रष्टि शनि पर होने के कारण अनकूल वर्षा की कमी होगी |जिस से किसान को पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश में मक्की एवं धान की फसल में हानी की सम्भावना है |लेकिन बाद में अधि वर्षा के कारण धान अदि की फसलो को लाभ तथा अन्य फसलो को हानी होगी लेकिन कुल परिणाम मिला जुला रहेगा |१७ जून के बाद गुरु शुक्र युति होने के कारण रूक रूक कर वर्षा के योग है | -- कोहू न काहू क़र सुख दुःख दाता | निज कृत कर्म भोग फल पाता|| गरल सुधा रिपु करें मिताई ,गोपद सिन्धु अनिल सितलाई . गरुण सुमेर रैन सम ताहि ,राम कृपा कर चितवें जाहि .. Pt.Shriniwas Sharma Mo:9811352415 http:// vedicastrologyandvaastu. blogspot.com/ www.aryanastrology.com Pro...