navsamvt2071 ka mahty
नव संबत २०७१ का महत्य नव संबत २०७१ का शुभ आरभ दि ३१ मार्च २०१४ दिन सोमबार चेत्र शुक्ल प्रतिपदा से हो रहा है सोमवार से सुरु होने के कारन इस वर्ष का राजा चन्द्र है लेकिन नूतन वर्ष का आरम्भ ३०-मार्च की अर्ध रात्री १२ बजे से होने के कारन उत्रभद्रपद नक्षत्र व्रह्म योग तथा वृश्चिक लगन में हो रहा है ३१ मार्च २०१४ रेवती नक्षत्र इंद्र योग में प्लवंग नमक सम्बत का आरम्भ होगा नूतन संबत का शुभ आरम्भ दिन सोमवार से होने के कारन गणेश विष्णु दुर्गा पूजन का विशेष महत्व है वर्ष के रजा का -प्रभाव --पलवंग नामक संबत होने के कारण वर्ष में वर्षा माध्यम होगी तथा समाज में चोरी लूट डकेती छिना झपटी की वारदात अधिक वढेगी नई नई बीमारी पैदा होगी शासको में परसपर युध भय बना रहेगा भारत के शत्रु राष्ट भूमि कब्जाने की कोशिस करेंगे रोहणी का वास -रोहणी का वास संधि पर होने के कारन वर्ष में खंड खंड वर्षा के योग है देश के कुछ राज्यो में अधिक वर्षा के कारन बाढ़ के योग है ...