नव वर्ष 2013 : सरकार एवं आंतरिक कलह
नव वर्ष 2013 : सरकार एवं आंतरिक कलह अंग्रेजी नव वर्ष 2013 का शुभारम्भ क्रिशन पक्ष की तिथि चतुर्थी दिन मंगलवार नाक्षेत्र अश्लेशा जिसका स्वामी बुद्ध है।पौष मास प्रीती योग एवं वैभव करण से हो रहा है।अगर इस दिन प्रातः सादे पांच सूर्योदय के अनुसार ग्रहों की गिनती की जाये तो शुक्र राहु के साथ मंगल की राशि वृषक में है जो महिला समाज या जाती का कारक है।सूर्य धनुर राशि में बुद्ध के साथ है।द्धाणु राशि का स्वामी गुरु शुक्र की राशि वर्ष में केतु के साथ है एवं शुक्र स्वयं नवांश कुंडली में शनि के नवांश में है।अगर मंगल की बात की जाये जो बल का कारक है मंगल का गोचर मकर में जहाँ उच्च का माना जाता है एवं स्वयं के नवांश में है।एतः गोचर से स्पष्ट है की शुक्र राहु के साथ मंगल के नवांश में होने से महिला शोषण भविष्य में देश की एक बड़ी चुनौती बनेगी जिसको लेकर बड़े पैमानें पर राजनीती होगी तथा दलित महिलाओं के हितों की बात भी उठेगी। मंगल का उच्च का होना एवं स्वयं के नवांश में होना इस बात को दर्शाता है की बिगड़ते हालातों को देख कर पुलिस एवं सैनिक बल बर्बरता पूर्वक व्यवहार करेंगे जिस...