Posts

Showing posts from January, 2011
प्रसव का महूर्त :एक मिथ्यापूर्ण विचार  आधुनिक समय में प्रसव के समय (जिस समय बच्चा पैदा होता है ) का ज्योतिषय आंकलन का प्रचलन बड़े पैमाने पर है | लोगों का ऐसा मानना है की शुभ महूर्त में कराय गाये माध्यम से उत्त्पन्न होने वाला बच्चा गुण वां तथा होन हार होता है |फलस्वरूप गर्भवती महिलाएं नूतन बच्चे को जन्म देने हेतु ज्योतिषय माध्यम से शुभ महूर्त का निर्धारण करा ओपरेशन के माध्यम से गर्भ की अवधि से पूर्व ही प्रसव करवा लेती हैं जिस से नवजात शिशु के शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ता है तथा आँख वा कान कमजोर होने की पूर्ण सम्भावना होती है दूसरी ओंर प्रसव क्रिया में जबरदस्ती करनें के कारण गर्भवती महिला को भी मृत्युतुल्य कष्ट या अन्य अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष में प्रसव करने का कोई महूर्त नहीं होता है .प्रसव क्रिया गर्भाधान की प्रक्रिया पर स्वतंत्र निर्भर है अतः गर्भाधान के काफी महूर्त हमारे ज्योतिषशास्त्र में ज्योतिषविदों द्वारा कहे गए हैं ,अगर किसी महिला का गर्भाधान शुभ महूर्त में होता है तो प्रसव स्वयं ही शुभ महूर्त में होगा उसके लिए किसी भी प्रक्रिया की ज़रूरत नहीं है. अगर ग...