ज्योतिष धर्म और अपवाद
ज्योतिष धर्म और अपवाद ज्योतिष को वेदों का प्राण कहा जाता है | वैदिक मत के अनुसार ऐसा माना जाता है कि हमारे वेदों में एक लाख श्लोको में दस हजार श्लोक ज्योतिष के माने गाये है इसी लिए पुराणों ने ज्योतिष को वेदों की आंख माना है | ज्योतिष गणतीय पद्धति पर निर्भर होने के कारण इसका वैज्ञानिक आधार भी है | दुनिया में ज्योतिष एक ऐसा शास्त्र है भूतकाल वर्तमान तथा भविष्य की परमानिकता बतलाता है | क्योकि खगोलीय पिंड जिनका प्रथ्वी पर प्रथ्वी के जन जीवन पर गहरा असर पड़ता है | इसी लिए शास्त्रों में ...