ज्योतिष्य चिकित्सा एवं उसके मानवीय जीवन पर प्रभाव
ज्योतिष्य चिकित्सा एवं उसके मानवीय जीवन पर प्रभाव ज्योतिष के द्वारा मानवीय जीवन पर होने वाले प्रभाव तथा उस से उत्पन्न गंभीर बिमारियों का विश्लेषण ज्योतिष्यचिकित्सा के मध्यम से किया जाता है . ग्रहों द्वारा मानवीय शरीर पे पड़ने वाले प्रभाव तथा उनसे उत्पन्नित रोग का समय एवं समापन का आंकलन करने की ज्योतिष्यचिकित्सा की एक अनोखी विधा है . मानवीय जीवन पर समय समय पर ग्रहों के द्वारा पड़ने वाले प्रभावों से केवल व्यवसाय आदि पर ही नहीं पड़ता है , बलिक मानवीय जीवन में शारीरिक अवस्थाओं पर भी पड़ता है . जिस से समय समय पर ग्रहों के मध्यम से अनेक विकार उत्पन्न होते रहते हैं . जिन का अध्ययन ज्योतिष विज्ञानं में हम ज्योतिष्य चिकित्सा के अंतर्गत करते हैं . अगर हम ज्योतिषी शिक्षा के माध्यम से बात करें तो शरीर के विभिन्न अन्गोप्न पर ग्रहों के पड़ने वाल्व प्रभाव की बात स्पष्ट करनी होगी . जिसके लिए हमें काल पुरूष की कुंडली का अध्ययन करना अत्यन्त आवश्यक है . काल पुरू...